गुरवलिया बाजार। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ में शनिवार की रात करीब नौ बजे दो पक्षों में मारपीट हो गई। उनमें ईंट-पत्थर भी चले। इसमें दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजवाया। पुलिस ने इस मामले में सात व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि राजापाकड़ गांव के बहुरिया टोला में पूूर्व में हुए विवाद को लेकर इजाजुल देेेेवान और अमर वर्मा में मारपीट हो गई। यह बात उनके घरवालों को मालूम हुई तो वह भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईट-पत्थर से हुई मारपीट में राजू वर्मा (32) और माना वर्मा (25) को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तमकुहीराज सीएचसी भेजवाया तथा दोनों पक्षों से सात लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। तुर्कपट्टी थाने के एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि सात लोगों को हिरासत में लिया गया था। उन्हें शांति भंग की आशंका में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया
मारपीट में दो लोग घायल, सात भेजे गए जेल