झारखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे सीएम योगी

गोरखनाथ मंदिर में विश्राम कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद 9.30 बजे झारखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके गुरुवार की सुबह 7 बजे से हिन्दू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की फरियाद सुनेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जिले के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी भी शामिल होंगे।



 


 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निमंत्रण पर पहली बार गोरखपुर आए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बुधवार को गोरखनाथ मंदिर से सीएम योगी ने विदा किया। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह के उदघाटन के मुख्य अतिथि जयराम ठाकुर कार्यक्रम संपंन होने के बाद सीएम योगी के साथ एक ही गाड़ी में मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में दोनों मुख्यमंत्रियों ने एक साथ भोजन किया। पालक पनीर, आलू मटर, चावल, दाल, तवे की रोटियां, पापड़ और सलाद और दही के साथ भोजन का स्वाद लिया।


सीएम योगी के निर्देश पर रसमलाई भी मंगाई थी। उसके बाद दोनों मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर कक्ष में बातचीत किए फिर 12.30 बजे जयराम ठाकुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें रवानी से पूर्व गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर प्रसाद स्वरूप मिठाई का डिब्बा दिया। उसके बाद ब्रहमलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा भी टेका। सीएम योगी उन्हें पोर्च तक छोड़ने आए थे। 


ढांढस बधाने एमएलसी केपी सिंह के घर पहुंचे योगी



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान पूर्व एमएलसी एवं फौजधारी के लोकप्रिय अधिवक्ता स्वर्गीय केपी सिंह के आवास पर गए। अधिवक्ता केपी सिंह का शनिवार को निधन हो गया था। सीएम ने उनके निधन पर शोक भी व्यक्त किया था। बुधवार को गोरखपुर प्रवास के दौरान उन्होंने व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल उनसे मुलाकात भी की। वहां उन्होंने उनके पुत्र डीजीसी फौजधारी यशवंत सिंह और योगेश पाल को दिलासा दिया। कहा कि दुख की घड़ी में वे उनके शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। सीएम यहां तकरीबन 10 मिनट तक रहे। इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात भी की।