दुदही। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ जाने से 15 वर्ष का एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने बताया कि शव दरवाजे पर रखा गया है। सोमवार को सुबह उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जाएगा।
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी गुड्डू गुप्ता का 15 वर्षीय पुत्र रवि गुप्ता कोकिलपट्टी गांव में किसी कार्य से गया था। रविवार को दोपहर करीब एक बजे अहिरौली गांव में विपरीत दिशा से सेटरिंग का सामान लादकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने रवि को दुदही सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी उसकी स्थिति नहीं संभली तो डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइकसवार गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर
कप्तानगंज। थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के निकट रविवार को बाइकसवार युवक को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कप्तानगंज सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
रामकोला कस्बे के मिल कॉलोनी निवासी अशोक यादव का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक रविवार की शाम बोदरवार बाइक से अपने किसी मित्र के घर जा रहा था। लगभग सवा पांच बजे पटखौली गांव के निकट ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंचे कप्तानगंज थाने के एसओ अनुज कुमार सिंह ने घायल को कप्तानगंज सीएचसी भेजवाया, जहां उसकी हालत नियंत्रण से बाहर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। एसओ ने बताया कि ट्रैकर के साथ चालक को थाने लाया गया है। उसका नाम लीलाधर यादव है, जो धतुरा खास गांव के उसरा टोला थाना गौरीबाजार देवरिया का निवासी है। वह महराजगंज के धनेवा धनेही स्थित पेट्रोल पंप पर आया था। बाइकचालक के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उसने हेलमेट नहीं पहना था।